Tuesday, 27 November 2018

बाहर के विश्व में परिवर्तन लायेगा कौन ?.....

बाहर के विश्व में परिवर्तन लायेगा कौन ?.....
-------------------------------------------
कोई नहीं लायेगा| परिवर्तन लाने वाला सिर्फ परमात्मा है| हम निमित्त मात्र बन सकते हैं, कर्ता नहीं| कर्ता सिर्फ जगन्माता हैं| हम उनके उपकरण मात्र बन सकते हैं| हमारे प्रेम और समर्पण में पूर्णता हो, और कुछ भी नहीं चाहिए| जो करना है वह जगन्माता ही करेगी|
हम जंगल में जा रहे हैं और सामने से शेर आ जाए तो हम क्या करेंगे? जो करना है वह शेर ही करेगा, हम कर भी क्या सकते हैं?

No comments:

Post a Comment