Wednesday 8 August 2018

हमारा मूड बार बार क्यों बदलता है? हमें भयंकर क्रोध क्यों आता है ? ....

हमारा मूड बार बार क्यों बदलता है? हमें भयंकर क्रोध क्यों आता है ?
.
हमारी तरह तरह की मनःस्थितियों (Moods) और भावावेशों (अचानक भयंकर क्रोध आना) का कारण .... पूर्व जन्मों में हमारा इन्द्रिय सुखों में अत्यधिक लिप्त होना, और इस जन्म में अपनी अपेक्षाओं की पूर्ति न होने व असहायता की भावना से उत्पन्न कुंठा ही है|
.
इसका उपचार एक ही है, और वह है अनवरत दीर्घ कालीन नियमित साधना द्वारा भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गीता में सिखाई गयी निःस्पृहता का अभ्यास| अन्य कोई उपाय नहीं है|
.
परमात्मा की कृपा हम सब पर बनी रहे| प्रभु की आरोग्यकारी उपस्थिति हम सब की देह, मन और आत्मा में प्रकट हो| सभी का कल्याण हो|
.
ॐ तत्सत् ! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
३ अगस्त २०१८

No comments:

Post a Comment