Monday, 5 December 2016

एक सुझाव जिस का मैं भी ईमानदारी से पालन करूँगा .....

एक सुझाव जिस का मैं भी ईमानदारी से पालन करूँगा .....
--------------------------------------------------------------
(1) कल से हम सब एक निजी यानि व्यक्तिगत डायरी रखेंगे जिसमें लिखेंगे कि ईमानदारी से कितने घंटे भगवान का ध्यान किया|
अपनी हर कमी, आत्म-सुझाव और आत्मोन्नति से सम्बन्धी हर बात लिखेंगे|
(2) जितना हो सके उतना मानसिक रूप से निःसंग रहेंगे| उन्हीं लोगों से मिलेंगे जो हमारी साधना में सहायक हों|
धन्यवाद |

No comments:

Post a Comment