Wednesday 20 April 2022

पूरे विश्व में सुख-शांति-भाईचारा और प्रेम कैसे स्थापित हो? ---

 पूरे विश्व में सुख-शांति-भाईचारा और प्रेम कैसे स्थापित हो? ---

.
मैं अपने जीवन के पूरे अनुभव से यह बात कह रहा हूँ, जिसे एक न एक दिन पूरी मनुष्य जाति को मानना ही पड़ेगा, अन्यथा मनुष्य जाति में कभी कोई सुख शांति प्रेम और भाईचारा स्थापित नहीं हो सकता; और मनुष्य जाति नष्ट हो जाएगी।
.
यह विज्ञान का युग है, हर चीज और हर विचार पर वैज्ञानिक शोध होते हैं, जिनके परिणामों को पूरा विश्व मानता है। विश्व शांति के लिए निष्पक्ष वैज्ञानिक दृष्टि से निम्न विषयों पर पूरे विश्व में वैज्ञानिक शोध होने चाहियें ---
.
(१) मृत्यु के पश्चात हम कहाँ जाते हैं? और हमारे साथ क्या होता है?
(२) विश्व में इतने सारे रिलीजन और मज़हब हैं। उनकी कौन सी उपासना पद्धति हमें आनंद प्रदान करती है?
(३) क्या हिंदुओं का आत्मा की शाश्वतता, कर्मफलों व पुनर्जन्म का सिद्धान्त सही है?
.
प्रत्येक मनुष्य को यह अधिकार होना चाहिए कि वह अपने विवेक से तय करे कि उसका मत, सम्प्रदाय या मज़हब कौन सा हो। यह आवश्यक नहीं हो कि जिस माँ-बाप के घर जन्म लिया हो, उनका मज़हब ही स्वयं का भी हो। यह निज विवेक से चुनने का अधिकार सभी को प्राप्त होना चाहिए। बलात् किसी भी लालच, भय या आतंक से किसी पर अपना मत थोपने की स्वतन्त्रता न हो।
ॐ तत्सत् !! ॐ स्वस्ति !!
कृपा शंकर
३ अप्रेल २०२२
.
पुनश्च :---
पूरे देश में सरकारी भूमि पर बनी हुई सभी अवैध मजारों और दरगाहों को तुरंत प्रभाव से हटाया जाना चाहिए।
उन सभी मंदिरों को मुक्त किया जाये जिनको तोड़कर मस्जिदें बनाई गई हैं।
.
विदेशी आक्रांताओं द्वारा स्वतंत्रता के लिए लड़ाई का दावा ---
दो विदेशी आक्रांता जो एक दूसरे के कट्टर शत्रु रहे हों, वे अगर किसी तीसरे देश में जाकर वहाँ की सत्ता प्राप्त करने के लिए आपस में लड़ाई करें, तो क्या वह लड़ाई -- उस देश का स्वतंत्रता संग्राम कहलाएगी ??

No comments:

Post a Comment