Wednesday, 20 April 2022

विश्व शांति के लिए निष्पक्ष वैज्ञानिक दृष्टि से निम्न शोध होने चाहियें ---

 विश्व शांति के लिए निष्पक्ष वैज्ञानिक दृष्टि से निम्न शोध होने चाहियें ---

.
(१) मृत्यु के पश्चात जीव की क्या गति होती है?
(२) कौन सी उपासना पद्धति सर्वाधिक सुख-शांति व आनंद को प्राप्त करवाती है?
(३) क्या आत्मा की शाश्वतता, कर्मफलों व पुनर्जन्म का सिद्धान्त सही है?
.
प्रत्येक मनुष्य को यह अधिकार होना चाहिए कि वह अपने विवेक से तय करे कि उसका मत, सम्प्रदाय या मज़हब कौन सा हो। यह आवश्यक नहीं हो कि जिस माँ-बाप के घर जन्म लिया हो, उनका मज़हब ही स्वयं का भी हो। यह निज विवेक से चुनने का अधिकार सभी को प्राप्त होना चाहिए। बलात् किसी भी लालच, भय या आतंक से किसी पर अपना मत थोपने की स्वतन्त्रता न हो।
ॐ तत्सत् !! ॐ स्वस्ति !!
कृपा शंकर
२ अप्रेल २०२२

No comments:

Post a Comment