Monday, 13 May 2019

प्रसन्नता एक विकल्प है, कोई परिणाम नहीं....

प्रसन्नता एक विकल्प है, कोई परिणाम नहीं....
दो दिन पूर्व जगन्माता से प्रार्थना की और निवेदन किया कि आपके आशीर्वाद से मुझे कोई अभाव नहीं है, जीवन में पूर्ण संतुष्टि और तृप्ति है, कोई कामना नहीं है, फिर भी एक पीड़ा/वेदना और तड़फ हृदय में क्यों है? तुरंत उत्तर मिला कि तुम ने इस मनुष्य देह को धारण किया हुआ है इसके लिए कोई न कोई कारण तो चाहिए| यह वेदना नहीं होगी और सिर्फ आनंद ही होगा तो यह देह उसी समय छूट जायेगी| जब प्रारब्ध कर्म समाप्त हो जायेंगे तब यह वेदना भी नहीं रहेगी| इस वेदना के साथ ही प्रसन्न रहो|
११ मई २०१९

No comments:

Post a Comment