Sunday 21 May 2017

म्लेच्छ कौन है ? ....

म्लेच्छ कौन है ? ....
----------------
म्लेच्छ शब्द पुल्लिंग है जिसका अर्थ है .... अनार्य, दुराचारी व्यक्ति|
जहाँ प्राणी निर्भय होकर नहीं घूम सकें वह म्लेच्छ देश है|
मनुस्मृति के अनुसार ...... कृष्णसारस्तु चरति मृगो यत्र स्वभावतः| सज्ञेयो यज्ञियो देशो म्लेच्छ देशस्त्वतः परः|| (मनुस्मृति २/२३)
जहाँ कृष्ण मृग यानी काले हिरण जैसे पशु भी निर्भय होकर घूम सकें वह यज्ञीय देश हैं| जहाँ आतंक और हिंसा का वातावरण है वह म्लेच्छ देश हैं|
अब हम अनुमान लगा सकते हैं कि कौन म्लेच्छ है, कौन कौन से क्षेत्र म्लेच्छ क्षेत्र है, और कौन कौन से देश म्लेच्छ देश हैं|
ॐ ॐ ॐ ||

No comments:

Post a Comment