Monday, 19 December 2016

आज भारत को आवश्यकता है ......

आज भारत को आवश्यकता है ......
-----------------------------
स्वामी विद्यारण्य, समर्थ स्वामी रामदास, गुरु तेगबहादुर व गुरु गोबिंद सिंह जी जैसे अनेकानेक महान गुरुओं की,
.
महाराजा विक्रमादित्य, महाराजा समुद्रगुप्त, राजा दाहरसेन, छत्रपति शिवाजी, महाराणा प्रताप, हरिहर राय, बुक्का राय, महाराजा रणजीत सिंह, व तांत्या टोपे जैसे महान अनेकानेक शूरवीर क्षत्रियों की,
.
और अनेकानेक ब्र्ह्मतेजयुक्त तपस्वियों की जो असत्य और अन्धकार की शक्तियों को पराभूत कर सकें |
.
हे भारत माँ, वीर तेजस्वी आर्यपुत्रों को जन्म दे, और अपने द्वीगुणित परम वैभव के सिंहासन पर बिराजमान हो | 

ॐ ॐ ॐ ||

No comments:

Post a Comment