Tuesday, 4 February 2025

सम्पूर्ण मातृशक्ति को नमन ---

 सम्पूर्ण मातृशक्ति को नमन ......

जिस समय मैं ये शब्द लिख रहा हूँ, हमारे मोहल्ले की चालीस-पचास माताएँ हरि-संकीर्तन करते हुए प्रभात फेरी निकालती हुई हमारे घर के सामने से जा रही हैं| यह उनका नित्य का नियम है| बिलकुल सही समय साढ़े पाँच बजे पास के ही एक मंदिर से वे आरम्भ करती है और साढ़े छः बजे बापस आकर समापन कर देती हैं| कभी कभी इनकी संख्या सौ से भी ऊपर चली जाती है| बिलकुल सही समय प्रातः के साढ़े पाँच बजे इनकी वाणी सुनकर मन पवित्र हो जाता है| और तो मैं कर ही क्या सकता हूँ? सम्पूर्ण मातृशक्ति को नमन करता हूँ जिन्हीने सनातन धर्म यानि भगवान की भक्ति को जीवित रखा है| ॐ ॐ ॐ ||
५ फरवरी २०१७

No comments:

Post a Comment