गुरुकृपा से आध्यात्मिक क्षेत्र में अब न तो कोई संशय बचा है, और न कोई
अनसुलझा रहस्य| सारी जिज्ञासाओं का भी समाधान हो चुका है| कैसी भी कोई
स्पृहा अब नहीं है| सिर्फ एक अति प्रचंड अभीप्सा बची है जिसको शांत सिर्फ
माँ भगवती यानी जगन्माता ही कर सकती है| अब बाकी का सारा काम उन्हीं का है,
मेरा कुछ नहीं| जो कुछ भी कर्म बाकी हैं वे सब जगन्माता ही करेंगी| आप सब
महान आत्माओं को नमन !
ॐ तत्सत् | ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
७ फरवरी २०१९
.
भजन :--
-------
मैं नहीं मेरा नहीं, यह तन किसी का है दिया
जो भी मेरे पास है, वो धन किसी का है दिया
.
देने वाले ने दिया, वो भी दिया किस शान से
मेरा है यह लेने वाला, कह उठा अभिमान से
मैं मेरा यह कहने वाला, मन किसी का है दिया
जो भी मेरे पास है, वो धन किसी का है दिया
.
जो मिला है वह हमेशा, साथ रह सकता नही
कब बिछुड़ जाये ये, कोई राज़ कह सकता नही
जिन्दगानी का खिला, मधुवन किसी का है दिया
जो भी मेरे पास है, वो धन किसी का है दिया
.
जग की सेवा खोज अपनी, प्रीति उनसे कीजिये
जिन्दगी का राज़ है, यह जानकर जी लीजिये
साधना की राह पर, साधन किसी का है दिया
जो भी मेरे पास है, वो धन किसी का है दिया
.
मैं नहीं मेरा नहीं, यह तन किसी का है दिया
जो भी मेरे पास है, वो धन किसी का है दिया
.
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय !! ॐ ॐ ॐ !!
ॐ तत्सत् | ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
७ फरवरी २०१९
.
भजन :--
-------
मैं नहीं मेरा नहीं, यह तन किसी का है दिया
जो भी मेरे पास है, वो धन किसी का है दिया
.
देने वाले ने दिया, वो भी दिया किस शान से
मेरा है यह लेने वाला, कह उठा अभिमान से
मैं मेरा यह कहने वाला, मन किसी का है दिया
जो भी मेरे पास है, वो धन किसी का है दिया
.
जो मिला है वह हमेशा, साथ रह सकता नही
कब बिछुड़ जाये ये, कोई राज़ कह सकता नही
जिन्दगानी का खिला, मधुवन किसी का है दिया
जो भी मेरे पास है, वो धन किसी का है दिया
.
जग की सेवा खोज अपनी, प्रीति उनसे कीजिये
जिन्दगी का राज़ है, यह जानकर जी लीजिये
साधना की राह पर, साधन किसी का है दिया
जो भी मेरे पास है, वो धन किसी का है दिया
.
मैं नहीं मेरा नहीं, यह तन किसी का है दिया
जो भी मेरे पास है, वो धन किसी का है दिया
.
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय !! ॐ ॐ ॐ !!
No comments:
Post a Comment