Tuesday, 12 February 2019

वसंतपंचमी के दिन एक प्रार्थना और सुझाव .....

वसंतपंचमी के दिन एक प्रार्थना और सुझाव .....

मेरा सभी हिन्दू श्रद्धालुओं से सप्रेम अनुरोध है कि आज के दिन से अर्थ सहित गीता का स्वाध्याय आरम्भ कर दें| आज से नित्य क्रमशः गीता के दो श्लोक अर्थ सहित ठीक से समझ कर पढ़ें| अधिक से अधिक पांच पढ़ सकते हैं| गीताप्रेस गोरखपुर वाली पुस्तक में से दो से पांच श्लोक अर्थ सहित समझ कर पढ़ें और फिर अपनी अपनी गुरु परम्परानुसार उसका भाष्य पढ़ें| ज्ञान का स्त्रोत परमात्मा हैं अतः भगवान का ध्यान भी खूब करें|

शुभ कामनाएँ और नमन ! ॐ तत्सत् ! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
१० फरवरी २०१९

No comments:

Post a Comment