Thursday 1 November 2018

जल अपने स्वामी से मिला और शर्मा गया (The water met its Master and blushed) ....

जल अपने स्वामी से मिला और शर्मा गया (The water met its Master and blushed)
.
सौ वर्ष पूर्व की बात है इंग्लैण्ड के ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय में एक युवा विद्यार्थी धर्म शास्त्र की अनिवार्य परीक्षा दे रहा था| समय सीमा थी दो घंटे और प्रश्न एक ही था| प्रश्न था .... Write about the religious and spiritual meaning in the miracle of Christ turning water into wine. अर्थात ईसा मसीह ने पानी को शराब में परिवर्तित करने का जो चमत्कार किया, उसका धार्मिक व आध्यात्मिक महत्त्व क्या है?
.
परीक्षार्थियों की भीड़ भरी कक्षा में वह युवा विद्यार्थी पूरे दो घंटों तक बैठा रहा और उत्तर पुस्तिका में कुछ भी नहीं लिखा| अन्य परीक्षार्थी पृष्ठ पर पृष्ठ भरे जा रहे थे| समय सीमा समाप्त हो गयी पर इस विद्यार्थी ने एक शब्द भी नहीं लिखा| परीक्षा के Proctor यानि परीक्षक ने विद्यार्थी से आग्रह किया कि कुछ तो लिख दो| युवा विद्यार्थी ने तुरंत एक वाक्य लिख दिया| जब परीक्षा का परिणाम आया तब उस विद्यार्थी के सबसे अधिक अंक थे|
.
वह युवा विद्यार्थी बाद में बड़ा होकर अंग्रेजी भाषा का प्रख्यात हुआ कवि Lord Byron था| जो एक पंक्ति का उत्तर उसने लिखा, वह था .... “The water met its Master and blushed."
अर्थात .... "जल अपने स्वामी से मिला और शर्मा गया|"
.
(बाईबल के Gospel of John में एक कथा आती है कि काना नाम के एक स्थान पर ईसा मसीह अपनी माता और शिष्यों के साथ एक विवाह समारोह में उपस्थित थे| वहां अतिथियों को परोसी जा रही शराब समाप्त हो गयी| मेजबान को बड़ी परेशानी हो गयी, तो ईसा मसीह ने अपनी माता की बात मान कर V का एक संकेत किया तो वहाँ रखा जल शराब में परिवर्तित हो गया| यह उनका प्रथम चमत्कार था|)

कृपा शंकर
३० अक्तूबर २०१८

No comments:

Post a Comment