Tuesday 5 December 2017

यह सृष्टि प्रकाश और अन्धकार का ही एक खेल है .....

यह सृष्टि प्रकाश और अन्धकार का ही एक खेल है .....
.
एक महिला साधिका को एक महान संत ने साक्षात उसके समक्ष प्रकट होकर दर्शन दिए | साधिका ने उन संत से पूछा : "भगवन, आप विश्व में चारों ओर छाये हुए इस अज्ञानान्धकार को दूर क्यों नहीं कर सकते ?

“अन्धकार," उन संत ने उत्तर दिया, "सृष्टि के आरम्भ से ही अन्धकार का महत्व है, इस सृष्टि का अस्तित्व अन्धकार और प्रकाश के द्वैत का ही एक खेल है | मेरा कार्य सिर्फ प्रकाश का विस्तार करना है"|

अन्धकार और प्रकाश सदा रहेंगे | हमारा कार्य अन्धकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होना है | अन्धकार कभी समाप्त नहीं हो सकता | अन्धकार के बिना यह सृष्टि नहीं चल सकती |

हमारी चेतना में हम परमात्मा के प्रकाश (ब्रह्मज्योति) का ही ध्यान करें | किसी तरह की हीन भावना न लायें | स्वयं को पापी समझना सबसे बड़ा पाप है | जीवन में प्रकाश का विस्तार करेंगे तो अन्धकार स्वतः ही दूर होगा | जीवन के अन्धकार की स्मृतियों को विस्मृत कर दें | परमात्मा की निरंतर उपस्थिति का सतत अभ्यास करें |

ॐ तत्सत् ! ॐ ॐ ॐ !!

कृपा शंकर
०१ दिसंबर २०१७

No comments:

Post a Comment