Wednesday 30 November 2016

टैक्स आतंकवाद से मुक्ति मिले .....

टैक्स आतंकवाद से मुक्ति मिले .....
---------------------------------
ज्यादातर व्यवसायी चाहते हैं कि देश में नकद-विहीन (Cash less) अर्थव्यस्था न पनपे और इनका व्यवसाय दो नम्बर में चलता रहे| इसका कारण आयकर की बहुत ऊंची दरें और कर अधिकारियों द्वारा आतंकित करना है| मैं कोई व्यवसायी नहीं हूँ पर मेरे अनेक मित्र बहुत अच्छे व्यवसायी हैं और सब यही विचार रखते हैं|
.
कर व्यवस्था इतनी सरल हो जिसे समझने के लिए किसी चार्टेड अकाउंटेंट से सहायता की आवश्यकता न पड़े| करों की दर भी कम हो| आयकर छूट की सीमा भी बढे|
.
मेरे विचार से छः लाख वार्षिक तक की आय पर कोई आय कर न हो और अधिक से अधिक किसी भी परिस्थिति में 15% से अधिक आयकर न हो| 65 वर्ष से अधिक आयु वालों पर आय कर की दर आधी हो व 70 वर्ष से ऊपर के आयु वालों पर कोई आय कर नहीं हो|
.
पूरी तरह की cash less अर्थ व्यवस्था तो हो ही नहीं सकती| जहां आवश्यक हो वहाँ नकद में भुगतान हो|

धन्यवाद !

No comments:

Post a Comment