Friday, 4 November 2016

भाई दूज के पवित्र शुभ अवसर पर सभी बहिनों का अभिनन्दन .....

भाई दूज के पवित्र शुभ अवसर पर सभी बहिनों का अभिनन्दन !
यम और यमुना दोनों भाई बहिन हैं | दोनों सूर्य से उत्पन्न हैं |
आज के दिन को यमद्वितीया भी कहते हैं | एक लोक मान्यता के अनुसार आज के दिन जो भाई बहिन हाथ पकडकर एक साथ यमुना में स्नान करते हैं उनको फिर यम या यम दूतों का भय नहीं रह जाता |
आज के दिन कहीं भाई अपनी बहिनों के घर जाते हैं, कहीं बहिनें अपने भाई के घर जाती हैं | बहिनें भाई को तिलक करती है व मिठाई खिलाती हैं, और भाई बहिनों को उपहार देते हैं | इस तरह उनमें आपस में प्रेम बना रहता है |

No comments:

Post a Comment