जातिवाद कैसे समाप्त हो ?.....
----------------------------
अब तक जातिवाद समाप्त हो गया होता, पर दुर्भाग्य से सरकारी नीतियों ने इसे जीवित बना रखा है| सरकारी कागजों में यानी किसी भी सरकारी कामकाज में जाति के उल्लेख पर प्रतिबन्ध लगा दिया जाए तो जातिवाद एक-दो वर्षों में ही समाप्त हो जाएगा|
समाज का हर वर्ग एक-दूसरे पर निर्भर है, और आपसी मेलजोल से उनमें प्रेम बढ़ता है| हर राजनीतिक दल द्वारा जातिगत राजनीति की जाती है, इसी कारण जातिवाद जीवित है| अन्य कोई कारण नहीं है|
१४ सितंबर २०१७
No comments:
Post a Comment