Sunday, 14 September 2025

जो जितना बड़ा चोर-लुटेरा-डाकू है, इतिहास में वह उतना ही बड़ा महान बन जाता है ---

 जो जितना बड़ा चोर-लुटेरा-डाकू है, इतिहास में वह उतना ही बड़ा महान बन जाता है| निंदा और सजा सिर्फ छोटे मोटे चोर, डाकू व लुटेरे की ही होती है| बड़े डाकू तो राज करते हैं|

सिकंदर, नेपोलियन, वास्कोडीगामा, बाबर, अकबर, मोहम्मद बिन कासिम, मोहम्मद गौरी, मोहम्मद गज़नवी, तैमूर लंग, अलाउद्दीन खिलजी, चंगेज़ खान, और भारत में आये सारे पुर्तगाली व अँगरेज़, अरब/मध्यएशिया/फारस से आये आक्रमणकारी, सारे सुल्तान व एक दूसरे पर आक्रमण करने वाले सारे शासक जिन्हें हम महान कहते हैं ........... वास्तव में चोर, लुटेरे और डाकू ही थे जिन्होनें लाखो लोगों की हत्याएँ कीं, अनेक सभ्यताओं का विनाश किया, और जिनका उद्देश्य ही लूटमार और हत्याएँ करना था ........... आज इतिहास में महान कहलाते हैं|
जिन लोगों ने वर्तमान में भी देश की ह्त्या की है, देश को लूटा है वे भी कुछ काल बाद महानों की श्रेणी में आ जायेंगे| अतः ये लोग हमारे आदर्श तो कभी भी नहीं हो सकते हैं|
कृपा शंकर
१४ सितंबर २०१७

No comments:

Post a Comment