Sunday, 2 January 2022

मेरा स्वास्थ्य अधिक अच्छा नहीं रहता है ---

मेरा स्वास्थ्य इतना अच्छा नहीं रहता है कि मैं सोशियल मीडिया पर पूछे जाने वाले हर प्रश्न का उत्तर दे सकूँ| मैं अपनी अधिकांश मेल देख भी नहीं पाता| मेरे दो बार हृदयाघात हुआ है और एंजिओप्लास्टी भी हो चुकी है| इन दिनों आर्थिक रूप से भी बहुत ही अधिक हानि हुई है| डॉक्टरों ने तनाव- मुक्त जीवन जीने का निर्देश दे रखा है इसलिए तनाव-मुक्त जीवन जी रहा हूँ| भक्ति मेरा स्वभाव है इसलिए कोई असंतोष या शिकायत नहीं है| जीवन जैसा भी है, भगवान को समर्पित है|

.
चैतन्य में कूट कूट कर भक्ति और राष्ट्रवाद भरा पड़ा है, इसलिए स्वभाववश आध्यात्म और राष्ट्रवाद पर कुछ न कुछ लिखता रहता हूँ| कब तक लिखता रहूँगा इसकी भी कोई गारंटी नहीं है| भौतिक आयु ७२ वर्ष की हो चुकी है|
.
भारत के भविष्य के बारे में मैं आश्वस्त हूँ| भारत माँ अपने द्वीगुणित परम वैभव के साथ अखंडता के सिंहासन पर बैठेगी| असत्य और अंधकार की शक्तियाँ पराभूत होंगी व धर्म की पुनर्स्थापना होगी| हो सकता है यह मेरे जीवन काल में ही हो जाये| यही देखना चाहता हूँ|
.
आप सब को नमन| भारत माता की जय| सत्य सनातन धर्म की जय|
ॐ तत्सत् | ॐ नमो भगवते वासुदेवाय | ॐ ॐ ॐ ||
कृपा शंकर
२ जनवरी २०२०

No comments:

Post a Comment