Thursday 24 January 2019

निम्न प्रकृति को कुचल देना होगा .....

निम्न प्रकृति को कुचल देना होगा .....
इस निम्न प्रकृति को ही इब्राहिमी मज़हबों (ईसाईयत, इस्लाम और यहूदी मत) ने "शैतान" कहा है| यह हमारी ही निम्न प्रकृति है जो हमें झूठे संसारी आश्वासन देती है और परमात्मा से दूर करती है| यह इन्द्रिय सुखों की कामना और झूठे भ्रामक आश्वासनों द्वारा हमें भ्रमित करती है|
इस "शैतान" पर विजय पाने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति, शिवसंकल्प, सत्संग और हरिकृपा चाहिए| बड़ी दृढ़ता से इस शैतान को कुचल दीजिये| बड़ा भयंकर कष्ट होगा पर अंत में आनंद ही आनंद है|
ॐ तत्सत् ! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
२१ जनवरी २०१९
.
हम परमात्मा के अमृतपुत्र हैं .....
--------------------------------
"युजे वां ब्रह्म पूर्व्यं नमोभिर्विश्लोक एतु पथ्येव सूरेः |
शृण्वन्तु विश्वे अमृतस्य पुत्रा आ ये धामानि दिव्यानि तस्थुः ||"
(श्वेताश्वतरोपनिषद् २:५)
कृष्ण यजुर्वेद का श्वेताश्वतरोपनिषद् हमें अमृतपुत्र कहता है| यह वेदवाक्य है जिसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए| हम कोई जन्मजात पापी नहीं हैं|

.

"मैं इंद्र हूँ, मेरी पराजय नहीं हो सकती | मैं विजयी हूँ और सदा विजयी ही रहूँगा ||"
.
अहमिन्द्रो न परा जिग्य इद्धनं न मृत्यवेऽव तस्थे कदा चन । सोममिन्मा सुन्वन्तो याचता वसु न मे पूरवः सख्ये रिषाथन ||
(ऋग्वेद १०:४८:५) 

No comments:

Post a Comment