Wednesday, 29 March 2017

हिन्दु नवसंवत्सर पर जागृत हो रही हिन्दू चेतना ......

28/03/2017
हिन्दु नवसंवत्सर पर जागृत हो रही हिन्दू चेतना ...
.
आज जो हिंदुत्व की चेतना मैनें अपनी स्वयं की आँखों से युवाओं में देखी और अनुभूत की है, वह आज तक कभी इस जीवन में नहीं देखी थी| आज तो पूरा झुंझुनू (राजस्थान) नगर ही भगवा हो गया था, और सभी की साँसे थम सी गयी थीं जब नाथ सम्प्रदाय के अति लोकप्रिय युवा संत योगी विकासनाथ के नेतृत्व में नवसंवत्सर की दो किलोमीटर लम्बी शोभायात्रा सेठ मोतीलाल कॉलेज स्टेडियम से निकली और पाँच किलोमीटर चल कर केशव आदर्श विद्या मंदिर के खेल मैदान पर विसर्जित हुई|
.
शोभायात्रा में आगे आगे पाँच सफ़ेद घोड़ों पर पाँच सशस्त्र युवा भगवा बाने में भगवा ध्वज के साथ चल रहे थे| उनके पीछे अनेक खुले वाहनों में श्वेत वस्त्रों में केसरिया साफा बांधे भगवा ध्वज फहराते हुए सशस्त्र युवा "जय श्रीराम" के नारों से आकाश गूंजा रहे थे| उनके पीछे एक वाहन में अपने भव्य और दिव्य रूप में युवा योगी विकासनाथ बिराजे हुए थे| उनके पीछे लगभग एक हज़ार पाँच सौ से अधिक युवा, मोटर साइकिलों/स्कूटरों पर सवार हो सिर पर भगवा पट्टी बांधे भगवा ध्वजों के साथ "जय श्रीराम" के गगनभेदी नारे लगाते हुए चल रहे थे| रास्ते में हर मोड़ पर पूरी शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा हो रही थी| पूरे मार्ग को अनेक स्थानों पर वंदनवारों से सजाया गया था| अनेक युवा पैदल चलते हुए शस्त्र-संचालन की कला का प्रदर्शन कर रहे थे|
.
कल २७ मार्च को सायं काल से देर रात्री तक केशव आदर्श विद्या मंदिर में अखिल भारतीय स्तर का हिंदी कवि सम्मलेन हुआ था नवसंवत्सर के उपलक्ष में|
कल २९ मार्च से नवसंवत्सर के उपलक्ष में ही मुनि आश्रम सभागार में वाणीभूषण पंडित प्रभुशरण तिवारी जी अगले सात दिनों तक मध्याह्न में अपनी ओजस्वी वाणी में रामकथा करेंगे|
.
३० मार्च को तृतीया के दिन गणगौर की सवारी निकलेगी और गणगौर का मेला भरेगा| अष्टमी के दिन मंशामाता की पहाडी पर मंशामाता मंदिर में मेला भरेगा|
रामनवमी के दिन राम जी की शोभायात्रा चुणा चौक से निकलेगी जिसमें अनेक युवा अपनी शस्त्र कलाओं का प्रदर्शन करेंगे|
.
अंग्रेजी नववर्ष तो लोग मद्यपान कर के नाच-गाकर मनाते हैं पर हिन्दू नववर्ष का आरम्भ ही माँ दुर्गा और भगवान श्रीराम की आराधना के साथ होता है| हिंदु नववर्ष .... शौर्य और भक्ति को जगाता है, वहीं अंग्रेजी नववर्ष .... विलासिता और अहंकार को| यही अंतर है|


जय माँ, जय श्रीराम ! ॐ तत्सत् ! ॐ ॐ ॐ !!

28/03/2017

No comments:

Post a Comment