Monday 5 September 2016

गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएँ .......

ॐ नमस्ते गणपतये | त्वमेव प्रत्यक्षं तत्वमसि | ॐ ॐ ॐ !!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएँ .......
----------------------------------
आज भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी के दिन, पंच प्राण रूपी गणों के ओंकार रूप में अधिपति भगवान श्रीगणेश को रिद्धि-सिद्धि सहित नमन ! सभी श्रद्धालुओं को भी नमन ! भगवान श्रीगणेश ओंकार रूप में हमारे चैतन्य में नित्य विराजमान रहें |
.
भारत में अंग्रेजी शिक्षा प्रचलित होने से पूर्व बालकों का अध्ययन गणेश चतुर्थी के दिन से ही आरम्भ होता था| मुझे भी अतीत की कुछ स्मृतियाँ हैं| गणेश चतुर्थी के दिन हमें धुले हुए साफ़ वस्त्र पहिना कर पाठशाला भेजा जाता था| गले में दो डंके भी लटका कर ले जाते थे| विद्यालयों में लडड्ड बाँटे जाते थे| अब वो अतीत की स्मृतियाँ हैं| आधुनिक अंग्रेजी अध्यापकों व विद्यार्थियों को गणेश चतुर्थी का कोई ज्ञान नहीं है| हमारी संस्कृति के अच्छे दिन कभी न कभी फिर बापस लौटेंगे|
.
ॐ सहनाववतु सहनो भुनक्तु सहवीर्यंकरवावहे तेजस्वी नावधितमस्तु मा विद्विषामहे || ॐ शांति शांति शांति ||

No comments:

Post a Comment