Monday, 2 December 2024

हम किस की, व कौन सी साधना करें? ---

 हम किस की, व कौन सी साधना करें? ---

.
निष्ठावान, तेजस्वी, प्रखर, जागृत, प्रबुद्ध, ओजस्वी और महान विचारक हिंदू आध्यात्मिक साधकों के समक्ष कभी कभी एक दुविधा उत्पन्न होती है कि हम किसकी व कौन सी साधना करें। अनेक देवी-देवताओं की अनेक साधनाएं हैं, जिनके फल भी अनेक हैं।
.
ऐसा भ्रम और संशय हमारे अज्ञान के कारण होता है। जो भी साधना हमारे लिए स्वभाविक और सहज हो वह ही करें। लक्ष्य हमारा ऐक ही हो -- ईश्वर की प्राप्ति। जो साधक नियमित रूप से श्रीमद्भगवद्गीता और उपनिषदों के ब्रह्मज्ञान का स्वाध्याय करते हैं, उन्हें ऐसी दुविधा कभी नहीं होती। कुछ समझ में नहीं आए तो भगवान श्रीकृष्ण से प्रार्थना व ध्यान करें, वे सब समझा देंगे।
.
ॐ तत्सत् !! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
३ दिसंबर २०२३

No comments:

Post a Comment