Saturday 6 July 2019

जिसमें कर्ताभाव नहीं है... ऐसा व्यक्ति यदि पूरे संसार को भी नष्ट कर दे यानि मार दे, तो भी उसे कोई पाप नहीं लगता .....

जिसकी चेतना परमात्मा में है, जिसकी कोई आसक्ति नहीं है, जो विगतस्पृह है, , ...जिसमें कर्ताभाव नहीं है... ऐसा व्यक्ति यदि पूरे संसार को भी नष्ट कर दे यानि मार दे, तो भी उसे कोई पाप नहीं लगता .....
.
(१) गीता में भगवान कहते हैं .....
"असक्तबुद्धिः सर्वत्र जितात्मा विगतस्पृहः| नैष्कर्म्यसिद्धिं परमां संन्यासेनाधिगच्छति||१८:४९||"
जो सर्वत्र असक्तबुद्धि है, जो जितात्मा है (जिसका आत्मा यानी अन्तःकरण जीता हुआ है), जो स्पृहारहित है सब कर्मोंको मनसे छोड़कर न करता हुआ और न करवाता हुआ रहता है|
.
(२) भगवान कहते हैं ....
"ब्रह्मण्याधाय कर्माणि सङ्गं त्यक्त्वा करोति यः| लिप्यते न स पापेन पद्मपत्रमिवाम्भसा||५:१०||"
जो पुरुष सब कर्म ब्रह्म में अर्पण करके और आसक्ति को त्यागकर करता है वह पुरुष कमल के पत्ते के सदृश पाप से लिप्त नहीं होता||
.
(३) भगवान कहते हैं ....
"यस्य नाहंकृतो भावो बुद्धिर्यस्य न लिप्यते| हत्वापि स इमाँल्लोकान्न हन्ति न निबध्यते||18.17||"
अर्थात् जिस पुरुष में अहंकार का भाव नहीं है और बुद्धि किसी (गुण दोष) से लिप्त नहीं होती, वह पुरुष इन सब लोकों को मारकर भी वास्तव में न मरता है और न (पाप से) बँधता है||
.
ॐ तत्सत् ! ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
१७ जून २०१९

No comments:

Post a Comment