Sunday, 10 June 2018

हिन्दू जाति कभी कायर नहीं हो सकती .....

हिन्दू जाति कभी कायर नहीं हो सकती .....

अब तो उत्थान का काल आ गया है| पतन के काल में भी जिस हिन्दू जाति ने गोरा, बादल, राणा सांगा और प्रताप, जयमल और फत्ता, बप्पा रावल, दुर्गादास और शिवाजी, गुरू अर्जुनदेव, गुरू तेगबहादुर, गुरू गोविंद सिंह, महाराजा रणजीत सिंह और हरि सिंह नलवा जैसे हजारों शूरवीरों को उत्पन्न किया वह जाति कभी कायर नहीं हो सकती|

जिस हिन्दू जाति की सैकड़ों स्त्रियों ने अपने हाथों से अपने भाईयों, पतियों और पुत्रों की कमर में शस्त्र बांधे और उनको युद्ध में भेजा, जिस हिन्दू जाति की अनेक स्त्रियों ने स्वयं पुरूषों का वेश धारण कर अपने धर्म व जाति की रक्षा के लिए युद्ध क्षेत्र में लड़ कर सफलता पायी, अपनी आंखों से एक बूंद भी आंसू नही गिराया, जिन्होंने अपने पातिव्रत्य धर्म की रक्षा के लिए दहकती प्रचण्ड अग्नि में प्रवेश किया, वह जाति कभी कायर नहीं हो सकती|

भारत के प्राण ..... वेद, उपनिषद, रामायण, महाभारत, स्मृति, पुराण आदि हैं, न कि सेकुलरों द्वारा लिखा गया झूठा इतिहास|
७ जून २०१८

No comments:

Post a Comment