Friday 14 April 2017

यह सृष्टि परमात्मा का एक विचार मात्र है .....

हमने परमात्मा के बारे में तरह तरह की विचित्र कल्पनाएँ कर रखी हैं|
परमात्मा कोई हाथ में डंडा लेकर किसी बड़े सिंहासन पर बैठा अकौकिक पुरुष नहीं है जो अपनी संतानों को दंड और पुरुष्कार दे रहा है| परमात्मा बुद्धि की समझ से परे अचिन्त्य है| उसकी अनुभूतियाँ उसकी कृपा से ही हो सकती हैं|
.
यह सृष्टि परमात्मा का एक विचार मात्र है| हम भी परमात्मा के अंश हैं अतः हमारे चारों ओर की सृष्टि हमारे विचारों का ही घनीभूत रूप है| हमारे विचार और सोच ही हमारे कर्म हैं| जैसा हम सोचते हैं वैसा ही हमारे चारों ओर घटित होने लगता है| वैसी ही परिस्थितियों का निर्माण हो जाता है|
उस परम तत्व से एकाकार होकर उसके संकल्प से जुड़कर ही हम कुछ सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं| उस परम तत्व से जुड़ना ही सबसे बड़ी सेवा है जो कोई किसी के लिए कर सकता है|
.
परमात्मा तो एक अगम अचिन्त्य परम चेतना है| हम उससे पृथक नहीं हैं| वह ही यह लीला खेल रहा है| कुछ लोग यह सोचते हैं कि परमात्मा ही सब कुछ करेगा और वह ही हमारा उद्धार करेगा| पर ऐसा नहीं है| हमारी उन्नत आध्यात्मिक चेतना ही हमारी रक्षा करेगी| यह एक ऐसा विषय है जिस पर चर्चा मात्र से कोई लाभ नहीं है| .
परमात्मा की ओर चलने के लिए जो मार्ग है वह है ..... सत्संग, परमप्रेम, शरणागति और समर्पण का|
.
सत्संग, भक्ति और नियमित साधना करने से मार्गदर्शन मिलता है, पर यह सब हम को स्वयं करना पड़ता है, वैसे ही जैसे प्यास लगने पर पानी स्वयं को ही पीना पड़ता है| दूसरे के पानी पीने से स्वयं की प्यास नहीं बुझती| कोई दूसरा हमें मुक्त करने नहीं आएगा| अपनी मुक्ति का मार्ग स्वयं को ही ढूंढना पड़ेगा|
.
न तो कोई शैतान, जिन्न, भूत-प्रेत और न ही कोई दुरात्मा हमको प्रभावित कर सकता है जब तक हम स्वयं ही नहीं चाहें| सारे दु:ख और कष्ट आते ही हैं व्यक्ति को यह याद दिलाने के लिए कि वह गलत दिशा में जा रहा है| अपनी परिस्थितियों के लिए हम स्वयं ही उत्तरदायी हैं, और स्वयं के प्रयास से ही मुक्त हो सकते हैं|
.
ॐ नमः शिवाय | ॐ नमः शिवाय | ॐ नमः शिवाय | ॐ ॐ ॐ ||
कृपाशंकर

1 comment:

  1. सब कुछ तुम्हीं हो ........
    तुम्हारी उपस्थिति से जीवन धन्य हुआ है
    तुम्हारी मुस्कान से आत्मा तृप्त हुई है
    तुम्हारे प्रेम से ह्रदय भर गया है
    तुम्हारी करुणा से वेदना दूर हुई है
    तुम्हारे प्रकाश से मार्ग प्रशस्त हुआ है
    तुम्हारे शब्दों से शांति मिली है
    तुम्हारे विचारों से विवेक जागृत हुआ है
    तुम्हारी हँसी से आनंद मिला है
    तुम्हारी अनंतता से आश्रय मिला है
    तुम्हारी सर्व-व्यापकता से सब कुछ मिल गया है
    .
    जीवन का यह सर्वश्रेष्ठ है
    हिम्मत कैसे हार सकता हूँ
    निराशा भीरुता कैसे आ सकती है
    जब सब कुछ तुम ही हो

    ReplyDelete