हे प्रभु मुझे सिर्फ और सिर्फ ऐसे ही लोगों का साथ दो जो तुम्हारे ही प्रेम
से परिपूर्ण हैं, जो रात-दिन सिर्फ तुम्हारे ही स्वप्न देखते हैं और
तुम्हारा ही निरंतर चिंतन करते हैं | विषयी लोगों से सदा दूर रखो | विषयी
लोगों का साथ बड़ा दुःखदायी है |
तुम्हारे भक्त जहाँ भी जाते हैं, जहाँ भी उनके पैर पड़ते हैं, वह भूमि पवित्र हो जाती है, जिस पर भी उनकी दृष्टी पड़ती है वह निहाल हो जाता है | देवता भी उनकी बराबरी नहीं कर सकते| वह परिवार, कुल, समाज और वह देश भी धन्य हो जाता है जहाँ वे जन्म लेते हैं | अन्य लोगों का साथ बड़ा दुःखदायी है |
ॐ ॐ ॐ !!
तुम्हारे भक्त जहाँ भी जाते हैं, जहाँ भी उनके पैर पड़ते हैं, वह भूमि पवित्र हो जाती है, जिस पर भी उनकी दृष्टी पड़ती है वह निहाल हो जाता है | देवता भी उनकी बराबरी नहीं कर सकते| वह परिवार, कुल, समाज और वह देश भी धन्य हो जाता है जहाँ वे जन्म लेते हैं | अन्य लोगों का साथ बड़ा दुःखदायी है |
ॐ ॐ ॐ !!
No comments:
Post a Comment