Tuesday, 26 November 2024

हम भगवान से क्या माँगें?

 हम भगवान से क्या माँगें?

.
भगवान से कुछ माँगना, भगवान का अपमान है। हम तो भगवान को अपना अन्तःकरण (मन, बुद्धि, चित्त, अहंकार) और सर्वस्व अर्पित कर समर्पण करना चाहते हैं, अतः उनसे कुछ माँगना उन का अपमान करना है। हम भगवान को अपना सब कुछ दे रहे हैं, उनसे कुछ ले नहीं रहे।
.
हे प्रभु, हमारा समर्पण स्वीकार करो। आपका दिया हुआ जो भी सामान है वह बापस ले लो। आपकी दी हुई हर वस्तु का उपभोग आप ही कर रहे हो, हम नहीं। हमें माध्यम बनाकर आप ही सब कुछ भोग रहे हो। जो कुछ भी है वह आपका ही है, और आप ही भोक्ता हो। हमारा कुछ भी नहीं है। आप स्वयं ही यह सब बन गए हो।
.
मैं आपका अनिर्वचनीय परमप्रेम, आपकी सर्वव्यापक अनंतता और आपकी पूर्णता हूँ। मुझे और कुछ भी नहीं चाहिए। जो आप हैं, वह ही मैं हूँ। मेरी कोई पृथकता नहीं है।
ॐ तत्सत् !! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
२७ नवंबर २०२३
.
पुनश्च: :--- भगवान कुछ मांगने को कहें तो उनसे इतनी ही प्रार्थना करें कि वे अपना सारा सामान बापस लेने की कृपा करें। उनका सारा सामान उनको बापस कर दो।

No comments:

Post a Comment