पुलिस शहीद स्मृति दिवस :---
-----------------------------
पुलिस शहीद स्मृति दिवस पर आज २१ अक्तूबर को मैं उन लगभग ३४८०० पुलिस के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ जो स्वतन्त्रता के पश्चात आज तक अपना कर्तव्य निभाते हुए शहीद हुए हैं| उनके परिवारों को भी भगवान अपने प्रियजनों को खोने का दुःख सहन करने की शक्ति दे|
.
कहीं पर कोई भी दुर्घटना हो जाए, अपराध हो जाए या प्राकृतिक प्रकोप हो जाए तो पुलिस बल ही सर्वप्रथम पहुँचता है| हम आज अपराधियों से सुरक्षित होकर सुख की सांस ले रहे हैं, यह कर्तव्यनिष्ठ और साहसी पुलिस वालों के कारण हैं|
.
पुलिस में अगर कहीं कोई बुराई है तो वह अंग्रेजों की डाली हुई है जिसमें अपने हित के लिए राजनीतिकों ने स्वतंत्र भारत में कोई सुधार नहीं किया| इस विषय पर बहुत अनुसंधान हुआ है, बहुत सारे लेख और पुस्तकें भी लिखी गयी हैं| अतः इन पंक्तियों का यहीं समापन करता हूँ|
-----------------------------
पुलिस शहीद स्मृति दिवस पर आज २१ अक्तूबर को मैं उन लगभग ३४८०० पुलिस के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ जो स्वतन्त्रता के पश्चात आज तक अपना कर्तव्य निभाते हुए शहीद हुए हैं| उनके परिवारों को भी भगवान अपने प्रियजनों को खोने का दुःख सहन करने की शक्ति दे|
.
कहीं पर कोई भी दुर्घटना हो जाए, अपराध हो जाए या प्राकृतिक प्रकोप हो जाए तो पुलिस बल ही सर्वप्रथम पहुँचता है| हम आज अपराधियों से सुरक्षित होकर सुख की सांस ले रहे हैं, यह कर्तव्यनिष्ठ और साहसी पुलिस वालों के कारण हैं|
.
पुलिस में अगर कहीं कोई बुराई है तो वह अंग्रेजों की डाली हुई है जिसमें अपने हित के लिए राजनीतिकों ने स्वतंत्र भारत में कोई सुधार नहीं किया| इस विषय पर बहुत अनुसंधान हुआ है, बहुत सारे लेख और पुस्तकें भी लिखी गयी हैं| अतः इन पंक्तियों का यहीं समापन करता हूँ|
अंत में सभी कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों व उनके परिवारों को शुभ कामनाएँ !
कृपा शंकर
२१ अक्टूबर २०१८
कृपा शंकर
२१ अक्टूबर २०१८
No comments:
Post a Comment