Thursday 12 April 2018

ग्रीष्म ऋतु का सौन्दर्य और आनंद .....

इस ग्रीष्म ऋतु का भी एक सौन्दर्य, दिव्यता और आनंद है जिसका अनुभव लेने के लिए आपको सूर्योदय से डेढ़-दो घंटे पूर्व उठकर बाहर प्रकृति की गोद में खुली हवा में घूमते हुए जाना होगा|
मरुभूमि में तो यह आनंद और भी गहरा है, जहाँ की विरल वृक्षावली और रेतीली भूमि की सुरभित वायु आपको मुग्ध कर देगी| उस सुरभित वायु में घूमिये और उचित स्थान देखकर भगवान का ध्यान कीजिये, आप धन्य हो जायेंगे|
ॐ तत्सत् ! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
१२ अप्रेल २०१८

No comments:

Post a Comment