Monday 19 March 2018

सिंजारे और गणगौर पर्व पर समस्त मातृशक्ति मेरा अभिनन्दन स्वीकार करे ...

सिंजारे और गणगौर पर्व पर समस्त मातृशक्ति मेरा अभिनन्दन स्वीकार करे ...
.
आज पूरे राजस्थान में महिलाओं का एक विशेष पर्व था जिसे गणगौर पूर्व का सिंजारा कहते हैं| कल गणगौर है| सिंजारे पर नवविवाहिताओं और सगाई हो चुकी युवतियों के घर ससुराल पक्ष की ओर से सिंजारा (सुहाग से जुड़ा सामान और मिठाई) पहुंचाया जाता है| विवाहित महिलाओं को भी ससुराल में उनकी मनपसंद के व्यंजन और उपहार दिए जाते हैं| इस दिन महिलाऐं मेंहदी रचाती हैं|
 .
कल मंगलवार को प्रदेशभर में गणगौर की सवारी निकलेगी और मेले के आयोजन होंगे| गणगौर का पर्व वास्तव में शिव और पार्वती की आराधना का पर्व है| कुंआरी कन्याएँ यह पर्व अपने मनपसंद वर की प्राप्ति के लिए और विवाहित महिलाऐं अपने सौभाग्य के लिए मनाती हैं| होली के दूसरे दिन से यह आराधना आरम्भ हो जाती है जो सौलह दिन ...चैत्र कृष्ण प्रतिपदा से चैत्र शुक्ल तृतीया तक ... चलती है|
.
पुनश्चः सभी माताओं, बहिनों और बेटियों को मेरा अभिनन्दन और मंगल कामनाएँ |
 .
ॐ तत्सत् !ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
१९ मार्च २०१८

No comments:

Post a Comment