Tuesday, 20 December 2016

आध्यात्मिक क्षेत्र में मेरा किसी से कोई विवाद नहीं है .....

आध्यात्मिक क्षेत्र में मेरा किसी से कोई विवाद नहीं है|


मैं अपने आप में पूर्ण संतुष्ट हूँ, मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है और न ही कोई आलोचना और निंदा का विषय मेरे पास है|
मेरी सोच और मेरे विचार एकदम स्पष्ट हैं, मुझे किसी भी तरह का कोई संदेह या शंका नहीं है|


मुझे Chatting यानि गपशप की आदत नहीं है अतः किसी से बेकार की बातें नहीं करता जिसके लिए मैं क्षमा चाहता हूँ|


सभी को मेरी शुभ कामनाएँ और नमन ! ॐ ॐ ॐ ||

No comments:

Post a Comment