Saturday, 3 September 2016

मेरी आयु अनंत है (My age is infinity) .....

मेरी आयु अनंत है (My age is infinity) .....
----------------------------------------------
मेरी आयु अनंत है| परमात्मा की इच्छा से लोकयात्रा हेतु यह देह मिली| अब तक पता नहीं कितनी देहों में जन्मा और मरा हूँ| जीवन की यह यात्रा अब तक तो प्रारब्धानुसार चली, पर आगे मेरी कोई कामना ना हो, यही प्रार्थना है| कोई पृथक कामना, अभिलाषा या किसी संकल्प का कोई अवशेष ना रहे, और जीवन प्रभु को पूर्णतः समर्पित हो बस यही आशीर्वाद चाहते हुए आप सब में हृदयस्थ परमात्मा को प्रणाम करता हूँ|
(हमारे परिवार में तो यह जन्मदिवस भारतीय तिथि से भाद्रपद अमावस्या को ही मनाया जाता है| पर जिन्हें भारतीय तिथियों का ज्ञान नहीं है वे मित्र ३ सितम्बर को ही मानेंगे)
.
ॐ नम: शम्भवाय च मयोभवाय च नम: शंकराय च मयस्कराय च नम: शिवाय च शिवतराय च ||
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् | उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ||
ॐ पूर्णमदः पूणमिदं पूर्णात् पूर्णमुदच्यते | पूर्णस्य पूर्णमादाय पूर्णमेवावशिष्यते ||
ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ||

No comments:

Post a Comment