Monday, 6 October 2025

ब्रह्मतेज को कैसे जागृत करें?

 (प्रश्न) :-- हमें आवश्यकता है एक ब्रह्मतेज की। वह ब्रह्मतेज ही हमारी रक्षा कर सकता है। उस ब्रह्मतेज को कैसे जागृत करें?

.
(उत्तर) :-- गायत्री मंत्र में हम सविता देव की आराधना करते हैं। उन सविता देव की वरणीय पापनाशक भर्ग: ज्योति का हम ध्यान करते हैं। उस भर्ग: ज्योति का गहन ध्यान एक ब्रह्मतेज को हमारे में उत्पन्न कर सकता है। भर्ग: ज्योति का ध्यान ही हम सब में बुद्धि को प्रेरित करेगा। इसका मार्गदर्शन किन्ही सिद्ध आचार्य से प्राप्त करें। वह ब्रह्मतेज ही हमारी रक्षा करेगा।
हे सविता देव, तुम ही एक मात्र सत्य हो, और सब के जीवन के सूत्रधार हो। आपको प्रणाम !! ॐ तत्सत् !!
कृपा शंकर
६ अक्टूबर २०२२

No comments:

Post a Comment