Tuesday, 29 May 2018

अंतरजाल (Internet) पर अश्लील संकेतस्थलों (pornographic websites) पर पता नहीं कब रोक लगेगी ? ....

अंतरजाल (Internet) पर अश्लील संकेतस्थलों (pornographic websites) पर पता नहीं कब रोक लगेगी ?
.
महिलाओं के यौन शोषण और बलात्कार की घटनाओं पर रोक लगाने की दिशा में सर्वप्रथम कार्य यह होना चाहिए कि इन्टरनेट पर आसानी से उपलब्ध सभी पोर्नोग्राफिक वेबसाइट्स पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगा दिया जाए| देश की युवा पीढी आज पतन की ओर अग्रसर हो रही है| इस पतन को रोकना सरकार का काम है| इस की मांग पहिले भी उठी थी पर देश के अनेक पत्रकारों ने और वामपंथी सेकुलर जमात ने उस मांग का विरोध किया था| उन्होंने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कहा था|
.
अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता के नाम पर देश को चरित्रहीन नहीं बनाया जा सकता| कृपया इस सन्देश को सम्बंधित मंत्रालयों, मंत्रियों और अधिकारियों को भेजें| धन्यवाद !

No comments:

Post a Comment