Monday, 2 April 2018

कौन सी उपासना पद्धति सर्वश्रेष्ठ है ? इस पर वैज्ञानिक शोध हों ....

कौन सी उपासना पद्धति सर्वश्रेष्ठ है ? इस पर वैज्ञानिक शोध हों ....
.
जैसे जैसे भौतिक विज्ञान विकसित हो रहा है, निष्पक्ष वैज्ञानिक दृष्टि से शोधात्मक प्रयोग होने चाहियें कि .... (१) जितनी भी उपासना पद्धतियाँ हैं, उनमें सर्वश्रेष्ठ और सर्वाधिक प्रभावी कौन सी है? इसके लिए आधार बनाया जा सकता है कि कौन सी साधना पद्धति से सर्वाधिक आनंद और सुख-शांति की प्राप्ति होती है| (२) मृत्यु के पश्चात आत्मा की क्या गति होती है? क्या वास्तव में स्वर्ग और नर्क यानि जन्नत और दोज़ख का अस्तित्व है, या फिर जन्नत की हक़ीक़त एक दिल को बहलाने वाली या मुर्ख बनाने वाली ही बात है? (३) आत्मा की शाश्वतता और कर्म फलों की अवधारणा तर्क द्वारा तो समझाई जा सकती है, पर उस पर वैज्ञानिक शोधों की भी आवश्यकता है|
.
प्रत्येक मनुष्य को यह अधिकार होना चाहिए कि वह पूरी निष्ठा, ईमानदारी और विवेक से पूर्ण अध्ययन के पश्चात यह तय करे कि उसका मत, सम्प्रदाय या मज़हब कौन सा हो| यह आवश्यक नहीं हो कि जिस माँ-बाप के घर जन्म लिया हो, उनका मज़हब ही स्वयं का भी हो| यह निज विवेक से चुनने का अधिकार सभी को प्राप्त होना चाहिए| बलात् किसी भी लालच, भय या आतंक से किसी पर अपना मत थोपने की स्वतन्त्रता न हो|
.
ऐसा ही एक दिन शीघ्र ही आयेगा, यह मेरा विश्वास है|
ॐ तत्सत ! ॐ ॐ ॐ !!

कृपा शंकर
२ अप्रेल २०१७

No comments:

Post a Comment