Friday 2 June 2017

सभी कश्मीरी हिन्दुओं को शुभ कामनाएँ और अभिनन्दन ..

सभी कश्मीरी हिन्दुओं को आज के विशेष दिन शुभ कामनाएँ और अभिनन्दन ..
.
आज ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की अष्टमी के दिन यानि २ जून २०१७ को श्रीनगर (कश्मीर) से १४ किलोमीटर पूर्व में स्थित कश्मीरी हिन्दुओं के पवित्रतम मंदिर खीर भवानी का मेला है| यह मंदिर माँ भगवती के एक रूप महारज्ञा देवी का है| इन्हें प्रसाद के रूप में बसंत ऋतू में खीर का प्रसाद चढ़ाया जाता है इसलिए इनके मंदिर का नाम खीर भवानी पड़ गया|
.
कश्मीरी हिन्दू माँ शारदा के रूप में भी इनका नमन इस मंत्रोच्चार के साथ करते है ..... "नमस्ते शारदा देवी, कश्मीर पुर वासिनी, प्रार्थये नित्यं विद्या दानं च देही मे"| अर्थात हे माँ शारदे देवी, कश्मीर में रहने वाली, मैं प्रार्थना करता हूँ कि मुझे विद्या दान कर| 
इस मंदिर का वर्णन कल्हन की राजतरंगिनी में भी है|
.
मैं माँ भगवती से प्रार्थना करता हूँ कि कश्मीर में सुख शांति स्थापित हो, कश्मीरी शैव दर्शन और वहाँ की वैदिक परम्परा पुनर्प्रतिष्ठित हो| कश्मीर से विस्थापित हुए सभी हिन्दुओं को वहां सम्मान से रहने का अवसर मिले|
.
ॐ तत्सत् | ॐ ॐ ॐ ||

No comments:

Post a Comment