स्वयं के आध्यात्मिक विचारों की अभिव्यक्ति ही इस ब्लॉग का एकमात्र उद्देश्य है |
Friday, 3 October 2025
सम्पूर्ण सृष्टि, उसकी अनंतता, और उसके सारे प्राणी मेरे साथ एक हैं। भगवान उन्हें मेरे साथ एक कर के, मुझ निमित्त के माध्यम से स्वयं अपनी साधना कर रहे हैं। परमात्मा की ज्योति का विस्तार चारों ओर हो रहा है। असत्य का अंधकार धीरे धीरे दूर हो रहा है।
No comments:
Post a Comment