सरकारी कागजों और दसवीं के प्रमाणपत्र के आधार पर मेरी इस भौतिक देह का आज २ अगस्त २०२५ को मेरा ७९वां जन्मदिवस है। मेसेंजर में अनेक बधाई सन्देश मिले हैं। सभी को धन्यवाद व आभार।
.
जब बड़ा हुआ तो घरवालों ने बताया कि उस दिन भादवे की अमावस्या थी और इस स्थान तक धूप आयी हुई थी। बाद में मैने खुद ने हिसाब लगाया कि उस दिन उस स्थान पर धूप शाम के साढ़े तीन बजे ही आती थी। लेकिन वास्तविक जन्मदिन कुछ और ही दिन निकला।
.
मैं हिन्दी तिथी से ही जन्मदिन मनाता हूँ, इसीलिए पिछडा हुआ हूँ। जन्मदिन पर शिवपूजा करके हनुमान जी के थोडा सा प्रसाद चढा कर घर में बाँट देते हैं। और कुछ भी नहीं करते। यही हमारा Happy birth day है। सभी का अभिनन्दन और धन्यवाद।।
.
पुनश्च : --- जन्मदिन पर शिवपूजा और शिव का ध्यान, व हनुमान जी की आराधना, इस के अतिरिक्त और कुछ भी नहीं, यही हमारी परंपरा है।
No comments:
Post a Comment