Thursday, 6 February 2025

महात्मा कौन है ?

एक वीतराग (राग-द्वेष और अहंकार से मुक्त) और स्थितप्रज्ञ (जिसकी प्रज्ञा परमात्मा में स्थिर है) व्यक्ति ही वास्तविक महात्मा है, जो महत् तत्व से जुड़ा है। कोई दुराचारी व्यक्ति महात्मा नहीं हो सकता। ऐसी मेरी मान्यता है।

.
श्रीमद्भगवद्गीता के "आत्मसंयम योग" में भगवान कहते हैं -- "प्रशान्त अन्त:करण से निर्भय और ब्रह्मचर्य में स्थित होकर, मन को संयमित कर अपने चित्त को निजात्मा में ही लगायें। किसी भी तरह की स्पृहा न हो। समस्त कामनाओं का परित्याग कर के, मन के द्वारा इन्द्रिय समुदाय को सब ओर से सम्यक् प्रकार से वश में कर के, शनै: शनै: धैर्ययुक्त बुद्धि के द्वारा उपरामता (शांति) को प्राप्त हों, और मन को आत्मा में स्थित कर के फिर अन्य कुछ भी चिन्तन न करें।"
.
भगवान हमारे चैतन्य में ही हैं, कहीं बाहर नहीं। भगवान में हम दृढ़ निश्चयपूर्वक स्थित रहें। सदा यह भाव रखें कि इस सृष्टि में मैं ही सभी की आत्मा हूँ, और सारे प्राणी मेरी ही आत्मा में हैं।
भगवान कहते हैं --
"यो मां पश्यति सर्वत्र सर्वं च मयि पश्यति।
तस्याहं न प्रणश्यामि स च मे न प्रणश्यति॥६:३०॥"
अर्थात् - जो मुझे सर्वत्र देखता है, और सब को मुझ में देखता है, उसके लिए मैं नष्ट नहीं होता, और वह मुझ से वियुक्त नहीं होता॥
.
भारत तमोगुण से मुक्त हो। सभी महान आत्माओं को नमन !!
ॐ तत्सत् !! ॐ स्वस्ति !! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
६ फरवरी २०२५

No comments:

Post a Comment