हमारी समस्याएँ और उन का समाधान ---
.
स्वयं इस व्यक्ति की, राष्ट्र की, और विश्व की, सभी समस्याओं को मैं बहुत अच्छी तरह समझता हूँ| उनका समाधान क्या है? इसे भी अच्छी तरह जानता हूँ|
.
आध्यात्मिक दृष्टि से इस सृष्टि की और हमारी सबसे बड़ी समस्या जो हर समस्याओं की मूल है, वह है --- हमारी परमात्मा से पृथकता|
उसका समाधान भी एक ही है| और वह है --- परमात्मा को समर्पण और आत्म-साक्षात्कार|
.
इस दिशा में क्या करना चाहिए इसका उत्तर भी श्रीमद्भगवद्गीता, रामचरितमानस, और श्रीमद्भागवत् जैसे ग्रन्थों में बहुत अच्छी तरह दिया है| आध्यात्मिक दृष्टि से उन्नत किसी ब्रह्मनिष्ठ आचार्य महात्मा के सान्निध्य में रहकर उनसे मार्गदर्शन प्राप्त करना चाहिये|
जहाँ चाह वहाँ राह, जब जागो तभी सबेरा| ॐ तत्सत् !!
१ जनवरी २०२१
No comments:
Post a Comment