Wednesday 22 September 2021

शैतान कौन है? ---

 

शैतान कौन है? --- इब्राहिमी मज़हबों (यहूदीयत, ईसाईयत व इस्लाम) में एक शैतान नाम का प्राणी है जो मनुष्य को भटका कर परमात्मा से विमुख कर देता है। दुनिया की सारी बुराइयों के लिए वह जिम्मेदार है।
.
सनातन धर्म के अनुसार हमारा तमोगुण ही शैतान है। तमोगुण में भी सबसे बुरा हमारा लोभ है। हमारा लोभ ही हमारी सब बुराइयों का कारण है। यह लोभ ही शैतान का बाप है। भारत में इस समय पर्दे के पीछे से शैतान ही राज्य कर रहा है। वह शैतान ही घूसख़ोरी, छल-कपट, चोरी, राग-द्वेष, अहंकार और हिंसा के रूप में आता है। लोभ ही सबसे बड़ी हिंसा है। लोभ पर विजय ही अहिंसा है -- जो हमारा "परम धर्म" है। ॐ तत्सत् !!
कृपा शंकर
१५ सितंबर २०२१

No comments:

Post a Comment