Thursday 21 May 2020

हमें परमात्मा की प्राप्ति कब होगी?

हमें परमात्मा की प्राप्ति कब होगी?

यह एक शाश्वत प्रश्न है जिसका उत्तर बड़े स्पष्ट शब्दों में परमात्मा ने स्वयं दिया है| शांत, मौन और एकांत में उन के प्रति अपने परमप्रेम को पूर्ण सत्यनिष्ठा, श्रद्धा और विश्वास से स्वयं में व्यक्त करो| जब अन्तःकरण शांत होगा तब उन की उपस्थिति का आभास निश्चित रूप से होता है| वे नित्य निरंतर हमारे कूटस्थ में बिराजमान हैं| अपनी सभी दुर्बलताओं से ऊपर उठ कर कूटस्थ में उन का ध्यान करो| उनके प्रति अभीप्सा व प्रेम में कोई कमी नहीं होनी चाहिए|
.
अब शिकायत करने को कुछ बचा भी नहीं है| सारी दुर्बलताओं/कमजोरियों का आभास भी उन्होने करा दिया है और उन से ऊपर उठने के उपाय भी बता दिये हैं| हमारी भक्ति व साधना हमारे और परमात्मा के मध्य का व्यक्तिगत मामला है, इसमें किसी भी तरह का दिखावा नहीं होना चाहिए| इस में किसी अन्य का कोई काम नहीं है| किसी अन्य पर चाहे वह कोई भी क्यों न हो, किसी भी तरह की निर्भरता नहीं होनी चाहिए| सत्यनिष्ठा हो तो वे स्वयं हमारे हर प्रश्न का उत्तर देते हैं|
.
ॐ तत्सत् !!
कृपा शंकर
२२ मई २०२०

No comments:

Post a Comment