Monday, 4 February 2019

माँ की मुस्कान .....

माँ भगवती के चहरे की जो मनमोहक मधुर मुस्कान है, उस से अधिक सुन्दर इस सृष्टि में अन्य कुछ भी नहीं है| यदि माँ सारे वरदान भी देना चाहे तब भी हम माँ की उस मोहक मुस्कान के समक्ष उन से कुछ भी नहीं माँग पाएँगे| माँ की वह मधुर मुस्कान ही इस सृष्टि का सब से बड़ा वरदान है| एक बार उस मधुर मुस्कान को देख लोगे तो जीवन तृप्त और निहाल हो जाएगा, सारी कामनाएँ नष्ट हो जायेंगी| माँ का यह सौम्यतम रूप सदा हमारे समक्ष रहे, अन्य कुछ भी नहीं चाहिए|
ॐ तत्सत् ! ॐ ॐ ॐ !!
३ फरवरी २०१९ 

No comments:

Post a Comment