Wednesday, 5 January 2022

जीवन में आध्यात्मिक प्रगति कैसे हो ? ---

जरा सी भी आध्यात्मिक प्रगति के लिए तीन अनिवार्य आवश्यकताएँ हैं जिन के बिना एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकते|

(१) पहली आवश्यकता है -- भक्ति, यानि परम प्रेम|
"मिलहिं न रघुपति बिनु अनुरागा, किए जोग, तप, ज्ञान विरागा |"
(२) दूसरी आवश्यकता है -- सत्यनिष्ठा (Sincerity)|
(३) तीसरी आवश्यकता है -- नियमित अभ्यास|
.
दिन की साधना से अधिक प्रभावशाली -- रात्रि की साधना है| रात्रि को गहरा से गहरा ध्यान कर के उस तरह सोयें जैसे एक छोटा बालक निश्चिंत होकर अपनी माँ की गोद में सोता है| सिर के नीचे तकिया नहीं, माँ का वरद-हस्त होना चाहिए|
दिन का आरंभ भगवान के ध्यान से करें, और पूरे दिन उन्हें अपनी स्मृति में रखें|
सभी को अनंत शुभ कामनाएँ| जय हो| 🌹🙏🕉🕉🕉🙏🌹
कृपा शंकर
६ जनवरी २०२१

No comments:

Post a Comment