Monday, 26 January 2026

अपने हर दिन का प्रारम्भ भगवान के ध्यान से कीजिये ---

 सबसे महत्वपूर्ण निवेदन जो मैं सब से करना चाहता हूँ, जिसके सामने अन्य सब बातें गौण हैं, वह यह है .....

अपने हर दिन का प्रारम्भ भगवान के ध्यान से कीजिये, और रात को सोने से पूर्व भी भगवान का गहनतम ध्यान कर के सोयें| दिन में हर समय भगवान की स्मृति बनाए रखें| कभी भूल जाएँ तो याद आते ही फिर स्मरण प्रारम्भ कर दें| हर कार्य भगवान की प्रसन्नता के लिए ही करें और भगवान को ही स्वयं के माध्यम से कार्य करने दें| जीवन में तृप्ति और पूर्ण संतोष इसी से मिलेगा|
ॐ ॐ ॐ !!
२७ जनवरी २०१९

No comments:

Post a Comment