Monday 11 March 2019

शरणागति ही एकमात्र मार्ग बचा है, अन्य कोई मार्ग अब नहीं है .....

शरणागति ही एकमात्र मार्ग बचा है, अन्य कोई मार्ग अब नहीं है .....
----------------------------------------------------------------------
यह एक आध्यात्मिक रहस्य है कि परमात्मा की प्राप्ति के लिए हम जो भी साधना करते हैं, उसका सिर्फ एक चौथाई भाग यानि २५% ही हमें करना पड़ता है, एक चौथाई भाग यानि २५% हमारे गुरु महाराज स्वयं हमारे साथ साथ करते हैं, और बाकी का ५०% स्वयं परमात्मा करते हैं| पर हमारा जो २५% भाग है उसका शत-प्रतिशत तो हमें करना ही पड़ता है| उसमें कोई माफी नहीं है| इतनी बड़ी छूट गुरु महाराज की कृपा से भगवान ने करुणावश होकर हमें दी है| शरणागत होकर हमें उनको इस आध्यात्मिक मार्ग पर कर्ता बनाना ही होगा|
.
भगवान कहते हैं....
सर्वधर्मान्परित्यज्य मामेकं शरणं व्रज| अहं त्वा सर्वपापेभ्यो मोक्षयिष्यामि मा शुचः||१८:६६||

अर्थात् सब धर्मोंको छोड़कर यानी सब कर्मों का सन्यास करके, मुझ एक की ही शरण में आ, अर्थात् परमात्मा से भिन्न कुछ है ही नहीं, ऐसा निश्चय कर| इस प्रकार निश्चय वाले को मैं अपना स्वरूप प्रत्यक्ष करा के समस्त धर्माधर्मबन्धनरूप पापोंसे मुक्त कर दूँगा| यह भगवान का वचन है|
.
इस से पूर्व भी जो भगवान ने कहा है वह भी नित्य विचारणीय है ....
"तमेव शरणं गच्छ सर्वभावेन भारत | तत्प्रसादात्परां शान्तिं स्थानं प्राप्स्यसि शाश्वतम् ||१८:६२||"
"मन्मना भव मद्भक्तो मद्याजी मां नमस्कुरु| मामेवैष्यसि सत्यं ते प्रतिजाने प्रियोऽसि मे ||१८:६५||"
.
हमारा कोई पृथक अस्तित्व नहीं है| जो भी हैं वे मेरे परम-प्रिय परम-प्राण हैं|
ॐ तत्सत् ! ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ! ॐ श्री गुरवे नमः ! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
२३ फरवरी २०१९

1 comment:

  1. जिन श्रीहरिः का नाम सारे पापों को हर लेता है उन भगवान श्रीहरिः की हम सब पूर्णतः शरणागत हों .....
    .
    संसार से कुछ पाने की आशा या अपेक्षा, पानी से घी निकालने की आशा या अपेक्षा के बराबर है| पानी से ही घी निकल जाता तो इस संसार में रूखी-सूखी कोई नहीं खाता| गीता में भगवान कहते हैं .....
    "कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन| मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि||२:४७||
    अर्थात हमारा अधिकार सिर्फ कर्म में ही है| कर्म करते हुए, फल में कभी अधिकार न हो| किसी भी अवस्था में हमें कर्मफल की इच्छा नहीं करनी चाहिए| यदि कर्मफल में हमारी तृष्णा होगी तो हम कर्मफल प्राप्ति के हेतु भी होंगे| अतः कर्म करने मात्र में ही हमारा अधिकार है, फल में कभी नहीं| अकर्म में भी हमारी आसक्ति न हो|
    .
    ॐ तत्सत ! ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ! ॐ ॐ ॐ !!
    २८ जुलाई २०१९

    ReplyDelete