सांसारिक सफलता का मापदंड क्या है? क्या हम अपना Career, विवाह के बाद नहीं बना सकते? ---
.
आजकल जीवन में हरेक युवा और युवती अपना अपना Career बनाने के चक्कर में अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ समय व्यतीत कर देते हैं। इसे ही वे सफलता मानते हैं। जहां तक मेरी सोच है -- एक युवक के लिए विवाह की सर्वश्रेष्ठ आयु है २२ से २५ वर्ष तक की, और युवती के लिए १८ से २१ वर्ष तक की। इस आयु में ही विपरीत लिंग के प्रति सबसे अधिक आकर्षण होता है। अच्छी संतान उत्पन्न करने, और उसका पालन-पोषण करने के लिए भी यही आयु सर्वश्रेष्ठ है। इसी आयु में एक युवती स्वयं को अपने पति के अनुसार, और अपनी ससुराल के नये वातावरण में स्वयं को ठीक से ढाल सकती है, और अपनी संतान का ठीक से पालन-पोषण कर सकती है।
.
लेकिन आजकल विवाह करते करते युवक की आयु लगभग ३५+ वर्ष और युवती की आयु लगभग ३०+ वर्ष की हो जाती है। इस आयु में देरी से विवाह करने से होने वाली समस्याओं के बारे में मैं लिखना नहीं चाहता, क्योंकि समस्याएँ बहुत अधिक होती हैं। आजकल के युवकों और युवतियों की क्या अपेक्षाएँ होती हैं? उनका भी सबको पता है। बहुत अधिक विकृतियाँ आ गयी हैं। भारत के किसी भी जिले के पारिवारिक न्यायालय में जाकर देख लीजिये। स्थिति बहुत अधिक भयानक है।
.
मेरा प्रश्न एक ही है कि क्या हम अपना Career, विवाह के बाद नहीं बना सकते?
.
पुनश्च: -- A career can include the training and education required to perform a job. There are different types of careers: knowledge-based, skill-based, entrepreneur-based, and freelance. Consider what you're good at, what you enjoy and what motivates you. Also consider what kind of lifestyle you want, and what you want to get out of your career.
No comments:
Post a Comment