Friday 8 September 2017

हमारा पृथक अस्तित्व उस परम सत्य को व्यक्त करने के लिए ही है .....

हमारा पृथक अस्तित्व उस परम प्रेम और परम सत्य को व्यक्त करने के लिए ही है .....
----------------------------------------------------------------------------------------- 

धरती ने ऐसा क्या तप किया है ? आकाश ने कौन सा योग किया है ? सूर्य-चन्द्रमा ने क्या कोई यज्ञ किया है ? सूर्य, चन्द्र और तारों को चमकने के लिए क्या साधना करनी पडती है ? पुष्प को महकने के लिए कौन सी तपस्या करनी पडती है ? महासागर को गीला होने के लिए कौन सा तप करना पड़ता है ?
.
शांत होकर प्रभु को अपने भीतर बहने दो | उसकी उपस्थिति के सूर्य को अपने भीतर चमकने दो| जब उसकी उपस्थिति के प्रकाश से ह्रदय पुष्प की भक्ति रूपी पंखुड़ियाँ खिलेंगी तो उसकी महक हमारे ह्रदय से सर्वत्र फ़ैल जायेगी |
.
जब हम कभी एक अति उत्तुंग पर्वत शिखर से नीचे की गहराई में झाँकते हैं तो वह डरावनी गहराई भी हमारे में झाँकती है | ऐसे ही जब हम नीचे से अति उच्च पर्वत को घूरते हैं तो वह पर्वत भी हमें घूरता है | जिसकी आँखों में हम देखते हैं, वे आँखें भी हमें देखती हैं | जिससे भी हम प्रेम या घृणा करते हैं, उससे वैसी ही प्रतिक्रिया कई गुणा होकर हमें ही प्राप्त होती है |
.
जब हम प्रभु को प्रेम करते हैं तो वह प्रेम अनंत गुणा होकर हमें ही प्राप्त होता है | वह प्रेम हम स्वयं ही है | प्रभु में हम समर्पण करते हैं तो प्रभु भी हम में समर्पण करते हैं | जब हम शिवत्व में विलीन हो जाते हैं तो वह शिवत्व भी हम में ही विलीन हो जाता है और हम स्वयं साक्षात् शिव बन जाते हैं |
.
जहाँ न कोई क्रिया-प्रतिक्रिया है, न कोई मिलना-बिछुड़ना है, कोई अपेक्षा या माँग नहीं है, जो बैखरी मध्यमा पश्यन्ति और परा से भी परे है, वह असीमता, अनंतता व सम्पूर्णता हम स्वयं ही हैं |
हमारा पृथक अस्तित्व उस परम प्रेम और परम सत्य को व्यक्त करने के लिए ही है |
ॐ तत्सत् | ॐ ॐ ॐ ||

01 सितम्बर 2014

No comments:

Post a Comment