भारत का भविष्य सम्पूर्ण सृष्टि का भविष्य है, इसलिए भारत का पुनरोत्थान, निश्चित रूप से, एक महान आध्यात्मिक शक्ति के द्वारा, एक दिव्य चेतना के अवतरण से होगा| भारत की प्राचीन कृषि, शिक्षा, राजनीति, व सामाजिक व्यवस्था की पुनर्स्थापना होगी, आसुरी शक्तियों का उन्मूलन होगा, और सत्य का प्रकाश भारत में छाये असत्य के अन्धकार को मिटा देगा| सनातन धर्म ही भारत का प्राण, राजनीति, और भविष्य है| सनातन धर्म ही नहीं रहा तो यह सृष्टि निश्चित रूप से नष्ट हो जाएगी|
.
.
हम सब का जन्म इसी लिए हुआ है कि हम -- इस संसार को परमात्मा के प्रकाश में पहुँचायें और श्रद्धा-विश्वास, प्रेम, व शांति से, परमात्मा को निज जीवन में व्यक्त कर इस धरा पर ले आयें| जहाँ परमात्मा स्वयं विराजते हैं, वहाँ किसी अन्य की आवश्यकता नहीं है|
ॐ तत्सत् | ॐ स्वस्ति ||
कृपा शंकर
१८ मार्च २०२१
No comments:
Post a Comment