Tuesday, 18 March 2025

शिव कृपा क्या होती है? ---

 शिव कृपा क्या होती है? ---

.
पतंग उड़ती ही उड़ती है, अनंत की ऊँचाइयों पर जाना चाहती है जहाँ से बापस लौटना न पड़े। लेकिन उसके पीछे बंधी डोर उसे बापस खींच कर नीचे ले आती है। वह पतंग और कोई नहीं हम स्वयं हैं, और वह डोर हमारे कर्मफल हैं। हम परमात्मा को पाना चाहते हैं और साधना करते हैं, लेकिन सफलता नहीं मिलती; जिसका कारण हमारे कर्मफल हैं।
तो क्या करें? ---
घर में एक अलग कमरे की व्यवस्था कर लो, जहाँ कोई व्यवधान न हो, जहाँ कोई परेशान न करे। उस कमरे में अपने इष्ट देव का नित्य निरंतर चिंतन, मनन, स्मरण, भजन, ध्यान आदि जो भी हो सके वह करो। वह स्थान जागृत जाएगा। वहाँ जाते ही आप स्वयं शिवमय हो जायेंगे। उनकी कृपा की प्रत्यक्ष अनुभूति होगी। सब कर्मफलों से जब मुक्त हो जाओगे, तब पता चलेगा कि शिवकृपा क्या होती है।
ॐ तत्सत् !!
कृपा शंकर
१९ मार्च २०२१

No comments:

Post a Comment